परशुराम सर्किल का हुआ शिलान्यास आज दिनांक मंगलवार 18 मार्च 2025 को आरएसीबी चौराहे के पास भगवान परशुराम जी की सर्जिकल की भूमि पूजन
प्रतापगढ़ राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत जी मीणा राजस्व मंत्री एवं सभापति महोदय रामकन्या प्रहलाद गुर्जर एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री उत्सव जैन सावित्री सोनी प्रिती शर्मा प्रिती सोमानी मुकेश जैन अमित जैन थमीश मोदी मनिष गुर्जर प्रतिक शर्मा प्रतिक खोईवाल कृष्ण गोपाल शर्मा धमोत्तर दिपेश आमेटा समस्त पार्षदगण तथा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन एवं महिलाओं माता बहनों एवं विप्र जनों के बीच भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ भूमि पूजन में पंडित केशव राय मंदिर के आचार्य हरि जी शुक्ला एवं श्री निरंजन लाल जी शर्मा एवं महेश जी व्यास एवं अन्य विद्वान पंडितों के तत्वाधान में भूमि पूजन का कार्यक्रम माननीय मंत्री महोदय एवं सभापति महोदय द्वारा संपन्न हुआ राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष गिरिजा शंकर शर्मा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति जोशी युवा अध्यक्ष दीपेश आमेटा एवं श्री विपिन जोशी संदीप जी शर्मा श्री मिलन शर्मा के तत्वाधान में प्रमुख विद्वानों द्वारा भगवान परशुराम सर्किल की भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात नगर से पधारे हुए सभी समाज के वरिष्ठ जन एवं ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन एवं प्रमुख पदाधिकारी का ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी का चित्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया श्री संदीप शर्मा विपिन जोशी ने मंत्री का स्वागत किया कैलाश जोशी उपनिदेशक पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग महेश जी व्यास अशोक जी नगर श्री महेश जी शर्मा कैलाश जी जोशी केदार जोशी नीरज जी शर्मा एवं महिलाओं में से ज्योति जी शर्मा पुष्पा शर्मा श्रीमती प्रीति जोशी का प्रतिनिधि मंडल सभी उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए स स्वागत उद्बोधन राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर शर्मा द्वारा दिया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए आचार्य हरि जी शुक्ला ने ब्राह्मण समाज को कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए समाज में सनातन धर्म किस प्रकार से आगे बड़े इसके बारे में विचार रखते हुए मीटिंग को उत्सव जी जैन नगर अध्यक्ष ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कई विश्व जनों ने अपने विचार रखें सभापति रामकन्या पहलाद गुर्जर ने इस परशुराम सर्किल को और अधिक भव्य बनाने हेतु पूर्ण सहयोग करने का एवं भगवान परशुराम सर्किल का एक सुंदर सौंदरीकरण में चार चांद लगाएगी मीटिंग को संचालित करते हुए श्री कृष्ण गोपाल शर्मा एवं श्री ललित शुक्ला ने संचालन किया स्वागत में श्री विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री गणपत लाल शर्मा ने भी संबोधित किया सतनारायण भट्ट ने भी संबोधित किया अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मिलन शर्मा प्रदेश मंत्री राजस्थान ब्राह्मण महासभा का बहुमन माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी द्वारा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया इसमें भी फाउंडेशन के पदाधिकारी परशुराम सेना के पदाधिकारी एवं परशुराम सेना जिलाध्यक्ष बबलू जोशी उक्त जानकारी राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला प्रवक्ता नीरज शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम जी के बारे में और सनातन धर्म के बारे में तन मन धन से सहयोग सभी वरिष्ठ ब्राह्मणजनो को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया एवं विपिन जोशी संदिप पाल शर्मा प्रतीक शर्मा प्रखर नागर हितेश शर्मा विकास शर्मा सिद्धपुरा परमानन्द जी मेनारिया मनिष जी नागर आशीष चतुर्वेदी अरुण वोरा फोजी शुभम शर्मा श्याम भट हर्षवर्धन जोशी विजय शर्मा पार्षद प्रतिनिधि अनिरुद्ध राजपुरोहित राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती कमल जोशी प्रिती जोशी निर्मला शर्मा कामिनी जोशी ज्योति शर्मा ममता दृवेदी मनिषा जोशी पुजा मेनारिया आदि पदाधिकारी ने स्वागत किया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का संकल्प लिया
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – शिविर के तीसरे दिन साफ सफाई की व रंगोली बनाई