प्रतापगढ़ जिले के बम्बोरी वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Shares

प्रतापगढ़ जिले के बम्बोरी वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जलोदा जागीर। निकटवर्ती बम्बोरी गाँव में जणवा समाज विकास सेवा संस्थान की युवा शक्ति कार्यकारिणी के नेतृत्व में प्रथम वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गांव बम्बोरी के जणवा समाज के पंचायती भवन में शनिवार शाम को आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को द्वीप प्रज्वलित कर अतिथियों के स्वागत के साथ हुई जानकारी देते हुए जणवा युवा कार्यकारिणी बम्बोरी के प्रचार-प्रसार मंत्री लोकेश जणवा ने बताया की मुख्य युवा शक्ति कार्यकारिणी के अध्यक्ष मुकेश जणवा टाइटेनियम के नेतृत्व में युवा कार्यकारिणी बंबोरी द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता में मोबाइल फोन का दैनिक जीवन में उपयोग व हानियां के बारे में प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें समाज के युवाओं के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में भाग लिया जिसमें रोहित जणवा प्रथम सुहाना जणवा द्वितीय व तृतीय स्थान आरती जणवा रही। वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक गांव के सेवानिवृत शिक्षक रमेश चंद्र मुंदड़ा व जगदीश चंद्र भराडिया पटेल नंदकिशोर जणवा रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता मैं समाज बंधुओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मोबाइल का दैनिक जीवन में उपयोग बड़ा है लेकिन इसे जितना बचा जा सके युवा पीढ़ी को बचना चाहिए। इसके दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए कम से कम 18 वर्ष तक के युवाओं को मोबाइल से बचकर किताबों की ओर ध्यान देना चाहिए मोबाइल के रेडिएशन सेस्वास्थ्य पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। अत: सावधानी जरूर रखे। वाद विवाद प्रतियोगिता के बाद कक्षा 5वी,8वीं,10वीं व 12वीं के होनहारों का ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संपूर्ण कार्यक्रम युवा शक्ति कार्यकारिणी बम्बोरी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम के दौरान युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश चंद्र जणवा पटेल नंदकिशोर जणवा ईश्वर जणवा उपाध्यक्ष लोकेश जणवा कोषाध्यक्ष जसवंत जणवा सचिव अतुल जणवा संगठन मंत्री कन्हैयालाल जणवा शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर जणवा खेल मंत्री लोकेश जणवा प्रचार-प्रसार मंत्री के साथ समाज के प्रतिभावन छात्र-छात्राएं, अभिवावक व समाज बंधु उपस्थित रहे। मंच संचालक ईश्वर जणवा ने किया। आभार शिक्षा मंत्री कन्हैया लाल जणवा ने व्यक्त किया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – 102 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment