102 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

Shares

102 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बनवारीलाल मीणा तथा वृताधिकारी वृत छोटीसादडी गोपाल लाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रविन्द्र कुमार पाटीदार उ.नि थाना धोलापानी के नेतृत्व में दौराने नाकाबंदी अल्टो कार से 102 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जब्त अवैध डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 15 लाख 30 हजार रूपये है थाना धोलापानी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी जलोदा जागीर मुंशी मोहम्मद द्वारा किया जा रहा है घटना का विवरण:- दिनांक 17.06.2024 को थानाधिकारी थाना धोलापानी मय जाप्ता द्वारा चरलिया आम्बा के पास नाकाबन्दी जा रही थी दौराने नाकाबन्दी एक कार अल्टो नम्बर आरजे 39 सीए 3605 जिसमें दो व्यक्ति बैठे हो तेजगति से घोलापानी की तरफ से आई जिसको पुलिस जाप्ते द्वारा हाथ का ईशारा देकर रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने कार को नहीं रोककर नाकाबन्दी स्थान के साईड से तेज गति से कार को निकालने का प्रयास किया। कार तेजगति में होने के कारण कार मय चालक असन्तुलित होकर पल्टी खाकर सडक के दांयी तरफ करीब 10 फीट की दूरी पर जाकर रूक गयी। जिसको पुलिस जाप्ते द्वारा घेरा देकर रोक गया

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment