ई .एफ. ए बालागंज  गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजन

Shares

ई .एफ. ए बालागंज  गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजन

विद्यार्थियों को सड़क यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए तथा उन्हें सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय क्विज का आयोजन ई.एफ.ए गर्ल्स  हायर सेकेण्डरी स्कूल  बालागंज में किया गया । आयोजन  के नोडल अधिकारी सुदीप दास ,प्राचार्य ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में मंदसौर जिले के मंदसौर, मल्हारगढ़ तथा सीतामऊ विकासखंड की टीम ने भाग लिया ।क्विज का आयोजन ऑडियो विजुअल मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के स्वरूप में किया गया जिसमे विभिन्न राउंड्स में  प्रश्न पूछे गए। फाइनल टाई हो गया  जिसमे मल्हारगढ़ टीम विजेता रही।
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  राधिका ,बालागंज स्कूल, द्वितीय  इरफाना,बालागंज स्कूल, तृतीय , हायर सेकंडरी    डिगांव ,
 स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सोनाली ,नूतन हाई स्कूल,द्वितीय चेतना , कन्या बालागंज, तृतीय रूकमण , हायर सेकेंडरी   धुंधड़का ,
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या ग्वाला, हाई स्कूल नूतन,द्वितीय रिया , नूतन हाई स्कूल,तृतीय नव्या सेन , पीएम श्री   बूढ़ा ने प्राप्त किया।
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की प्रतियोगिताओं के आयोजन के इस अवसर पर कार्यक्रम  मे अतिथि लोकेंद्र डाभी ,  जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर, मनोहर सोलंकी , टीआई  यातायात ,श्री विकास अग्रवाल लायन सदस्य , अनिल संगवानी वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलित हुए । जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक गण तथा ई .एफ. ए स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई । प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रचलन के साथ हुआ । विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथिगण का पुष्पमाला से स्वागत किया गया । इस अवसर पर अतिथिगण द्वारा  विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वह वाहन चलाते समय तथा पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए ।बिना पंजीयन का वाहन नहीं चलाएं ,वाहन का बीमा करवाए,फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करें , पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट अपडेट करते रहें,ओवरस्पीडिंग न करें।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मल्हारगढ़ विकासखंड की टीम सलोनी ,  दिव्या , जीविका रही तथा द्वितीय स्थान पर मंदसौर गौरव , प्रवीण , संध्या  रही तथा तृतीय स्थान पर सीतामऊ
विकासखंड की टीम  साक्षी , नरेन्द्र रही ।
विजेता टीम को लायंस क्लब सदस्य श्री विकास अग्रवाल  के द्वारा क्रमशः ₹500 ₹300 तथा ₹200 का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।  क्विज का संचालन अशोक कुमार रत्नावत प्राचार्य हाई स्कूल ढिकोला, संगीता भदानिया विज्ञान शिक्षक, तथा रश्मि भावसार विज्ञान शिक्षक, श्रीमती अश्विनी परमार एवं स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर किया । कार्यक्रम का संचालन सतोष द्विवेदी  ने किया तथा आभार भानालाल कछावा  उच्च माध्यमिक शिक्षक ने माना।

ये भी पढ़े – गोचर, शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ को दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment