प्रधान जिला न्यायाधीन ने जिला जेल का किया निरीक्षण
मंदसौर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण किया जाना है। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन के द्वारा जिला जेल मंदसौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल के विभिन्न बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने महिला बैरक का भी निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित पाठशाला, रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरू की जा रही टेलीमेडिसिन की सुविधा की भी शुरुआत की। प्रधान जिला न्यायाधीश ने नशे के आदी बंदियों के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काउंसलिंग की सुविधा सुनिश्चित किए जाने के आदेश प्रसारित किए। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जिला जेल अधीक्षक श्री पीके सिंह एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई