राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई

Shares

राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई

मंदसौर – राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य बारिस आने के पूर्व डेगू से आमजन को जागरूक करना है। जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. सतीश गौड़ द्वारा जन जागरूकता रैली का को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली जिला चिकित्‍सालय परिसर होते हुए बीपीएल चौराहा, नाहटा चौराहा से होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र (आईपीपी 6) में रैली का समापन हुआ। रैली में उषा कार्यकर्ता,, मलेरिया विभाग एवं एंटी लार्वा स्‍कीम के कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आमजन से अपील करते हुआ कहा कि डेंगू एक वाइरल बीमारी है। जिसे सावधानी रखकर बचा जा सकता है। गर्मी के समय पानी का स्टोरेज अधिक होने से डेंगू के लार्वा उत्पन्न हो सकते है। स्टोरेज पानी को अच्छे से पैक करके रखे। हर सात दिवस में उसको साफ करते रहे। कूलरों में मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूलित वातावरण होता है। कूलर को हर सप्ताह में साफ करें उसके नीचे आईल की एक परत लगाकर पुनः उसे भरे। पक्षियों के लिए रखे गए पानी के सकोरों को नियमित साफ करते रहें। जानवरों को पानी पीने की हौद को प्रत्येक सप्ताह में साफ करे और पुनः भरे। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाए। जिसके अंतर्गत घर में भरे हुए पानी के कंटेनर को साफ कर सुखाऍ और आवश्यकता हो तभी उनको भरे। डेंगू का मच्छर साफ पानी में अपने अण्डे देता है यह अण्डे एक या दो दिन में लार्वा के रूप में बदल जाते है। लार्वा 4-5 दिन प्यूपा बनता है। प्यूपा 01 से 02 दिन में पूर्ण मच्छर में विकसित होकर काटते है। अगर हम प्रति सप्ताह पानी को साफ करेंगें तो लार्वा नहीं बनेगा।

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment