पोषण मटका बना पोषण जागरुकता का आधार
खण्डवा – राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पुनासा ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आंगनवाड़ी में पोषण मटका प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया है।परियोजना अधिकारी श्री राजेंर्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पोषण मटके में कोई भी ग्रामीण जन अनाज, फल, सब्जी दान कर सकता है। ये आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चे, गर्भवती माता और धात्री माता के पोषण में सुधार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषक तत्वों का महत्व, अनाज,दालें, दूध, फल और सब्जियों का उपयोग खाने मे किस प्रकार से किया जाए इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परियोजना अधिकारी श्री सोलंकी के ने बताया कि पोषण के प्रति सभी को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। छोटे बच्चों को बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड से कैसे दूर रखें और कैसे हम सभी को पोषण के प्रति जागरुक कर सकें यही हमारा प्रयास है। क्योंकि सही पोषण ही जीवन का मजबूत आधार है।
ये भी पढ़े – छैगांवमाखन आंगनवाड़ी केन्द्र में मंगल दिवस का किया आयोजन