डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया विभिन्न ग्रामों का दौरा

Shares

डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया विभिन्न ग्रामों का दौरा,,

खण्डवा – डिप्टी कलेक्टर पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा सुश्री निकिता मंडलोई ने  बुधवार को  ग्राम पंचायत राईंखुटवाल के ग्राम बड़गांवमाल एवं ग्राम राईंखुटवाल में मनरेगा योजना के निर्माण कार्यों, मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं का एवं ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बडगांवमाल में मनरेगा योजना के तहत हितग्राही झिरिया के कपिलधारा कूप, सामुदायिक जल निकासी, सीमेंट कांक्रीट रोड़, नाली निर्माण एवं ग्राम राईखुटवाल में सीमेंट कांक्रीट रोड़, पक्की नाली निर्माण, जल निकासी आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने ग्राम राईखुटवाल एवं बड़गांव माल पहुंचकर मतदान केन्द्र क्र. 80 एवं 47 का निरीक्षण कर केन्द्रों के शौचालयों में पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया। ग्राम राई खुटवाल में ग्रामवासियों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि एक ट्यूबवेल से पानी प्रदाय किया जा रहा है एवं दूसरा ट्यूबवेल में जल स्तर अत्यंत न्यून होने पर पेयजल की उपलब्धता में समस्या हो रही है, जिसके निराकरण हेतु अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ लोग आजीविका के लिए ग्राम से बाहर गए हैं। उनके परिजनों से चर्चा कर मतदान के महत्व को समझाते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें जागरूक किया।

ये भी पढ़े – इंदौर लोकायुक्त की टीम द्वारा खंडवा जिले मैं की गई बड़ी कार्रवाई।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment