जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने पेयजल कूप का किया निरीक्षण

Shares

जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने पेयजल कूप का किया निरीक्षण

खण्डवा – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बुधवार को ग्राम पंचायत पिपरहटटी में सार्वजनिक पेयजल कूप का निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग में दिनदयाल नगर में लक्ष्मीबाई के घर के सामने रोड की खुदाई कर माप किया गया, जिसमें नियमानुसार 6 इंच कांक्रीट होना था किन्तु 4 इंच ही पाया गया है, शेष 2 इंच कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं टेपर को स्लोप करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग में पटेल मोहल्ले में क्रासिंग एवं चार चेंबर बनाने के भी निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग में ब्रम्हगीर मंदिर गली में एवं मोहन गंगराड़े के घर के पास रोड रिपेयर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिवाजी रोड पर पाईप लाईन की रेण्डमली खुदाई कर चेक किया गया, जिसमें खुदाई 40 से.मी. ही पाई गई, जिसे नियमानुसार खुदाई कर पाईप को दबाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने ग्राम पंचायत बोरगांवबुजुर्ग में 1 से 20 वार्ड में पीएचई द्वारा खुदाई कार्य कर, पाईप बिछाये गये जिसमें वार्ड क्रमांक 6 में निरीक्षण के दौरान खुदाई 40 से.मी. ही पाया गया जबकि नियमानुसार 90 से.मी. होना था इस कार्य को देखते हुये जनपद स्तरीय समस्त उपयंत्रियों को वार्ड में खुदाई कार्य कर गहराई मापने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत बागमला एवं धनोरा में नवीन तालाब निर्माण का निरीक्षण किया, जिसमें जल भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये बेसिन की खुदाई करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़े –डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया विभिन्न ग्रामों का दौरा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment