अपर कलेक्टर श्री चौहान ने की वेयर हाउसों की जांच
खण्डवा – संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह ने जिले में भ्रमण के दौरान निर्देश दिए थे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार वेयर हाउसों की भी जांच की जाये ताकि कोई किसी प्रकार की सामग्री वेयर हाउसों में न रख सकें। इसके लिए अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, डीएमओ श्री रोहित श्रीवास्तव, वेयर हाउस मैनेजर श्री गमार ने बुधवार को भाटी वेयर हाउस, वर्मा वेयर हाउस, कैला देवी वेयर हाउस, अग्रसेन वेयर हाउस, प्रिंसेस वेयर हाउस, चौहान वेयर हाउस, राधे-राधे वेयर हाउस एवं ममता वेयर हाउस का निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चौहान ने वेयर हाउस संचालकों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री का भण्डारण न करें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़े – जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने पेयजल कूप का किया निरीक्षण