सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने ली जिला कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक

Shares

सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने ली जिला कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक

खण्डवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत की अध्यक्षता में गुरूवार को सी.एम.एच.ओ. कक्ष में जिला स्तर के सभी कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाये एवं मरीजों के साथ स्टॉफ द्वारा कुशल व्यवहार किया जाये। साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्य अनुसार पूर्ति हो व सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर में डाटा समय पर अपडेट हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा कुड़ापे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी मौजूद थे।

ये भी पढ़े – जन-जन ने ठाना है, मतदान का फर्ज निभाना है

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment