अधिकारियों की निष्क्रियता एवं लापरवाही से गोमुख घाट ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर मार्ग पर पड़ी वाटरएंबुलेंस नहीं हटाई लोगों में रोष व्याप्त है।
नगर परिषद एवं राजस्व विभाग के दो-दो वरिष्ठ अधिकारियों के बावजूद भी ओकारेश्वर में बिगड़ी व्यवस्था मे सुधार नही ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर मार्ग पर लावारीस पड़ी एम्बुलेंस अधिकारियों द्वारा अभी तक नहीं हटवाने से रोष
सिहस्थ 2016 में 15 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस नर्मदा में डूबने से बचने के लिए सरकार ने भेजी थी जो गोमुख घाट पर कबाडे में तब्दील होकर यातायात व्यवस्था बिगाड़ रही है वही गंदगी एंबुलेंस के नीचे पड़ी लोगों को बीमार कर रही है
. पुर्व मे नगर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश परिहार से चर्चा कर एंबुलेंस हटाने पर विस्तार से चर्चा की थी उन्होंने कहा था शीघ्र एंबुलेंस को वहां से हटवाने की व्यवस्था करेंगे किंतु पिछले एक हफ्ते के बावजूद भी राजस्व विभाग के एसडीएम शिवम प्रजापति .बजरंग बहादुर नगर परिषद सीएमओ एवं जिम्मेदार विभाग लावारिस हालत में पड़ी एंबुलेंस के आसपास से चक्कर काट कर निकल गए किंतु अभी तक एंबुलेंस नहीं हटाई गई पूर्व पार्षद पदम सिंह माहिल्या ने कहा यातायात व्यवस्था चरमरा रही है श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस सिहस्थ मे भेजी गई थी जो विभागीय लापरवाही के भेंट चढ़ी वर्तमान में गंदगी हो रही है किंतु अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे नर्मदा स्नानकर भक्त ओंकारेश्वर दर्शन कर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग जाते हैं या बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन होता है,
ओंकारेश्वर -( नि प्र ) मिश्रीलाल कोहरे की विशेष रिपोर्ट
ये भी पढ़े – जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं