जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
खण्डवा – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। इसके अलावा एसडीएम कार्यालय के उपखण्ड स्तर पर भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया गया। जनसुनवाई में श्रीमती माया पाटीदार निवासी गणेश तलाई एवं कैलाश कनाड़े निवासी बड़गांवमाली ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर व्हील चेयर की मांग की, जिस पर उन्होंने मौके पर ही आवेदकों को व्हील चेयर उपलब्ध कराई।
ये भी पढ़े – ओरल हेल्थ केयर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण