ओरल हेल्थ केयर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण
खण्डवा – जिला चिकित्सालय परिसर के मीटिंग हाल में हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत ओरल हेल्थ केयर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. राकेश रेवारी दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों में ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता लाना, उनके द्वारा बताया गया कि ओरल हाइजीन आपके हेल्थ के लिए जरूरी है। इसकी मदद से दांतों में सड़न और इससे होने वाली बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है। खराब ओरल हाइजीन से न केवल दांतों को और मसूड़े में सढ़न का कारण बनता है, बल्कि यह हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह से संबंधित बीमारियों का भी कारण बनता है। उन्होंने धुम्रपान ना करने की अपील की गई। किसी भी प्रकार की मुंह एवं मसूड़ों की तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु कहा गया। इस अवसर पर डॉ. सुजीत वर्मा, डॉ. स्वीटी तिर्की, डॉ. अदिति शर्मा, डॉ. ओजस्विनी पवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में सिहस्थ 2028 की तैयारी शुरू