कलेक्‍टर एसपी ने किया चेनपुरा डेम में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण 

Shares

कलेक्‍टर एसपी ने किया चेनपुरा डेम में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण 

नीमच – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने गुरूवार को नीमच क्षेत्र के गांव चेनपुरा डेम में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक ए.एन.एम. उपस्थित और सीएचओ व एक ए.एन.एम. अनुपस्थित पाये गये। 

    कलेक्‍टर श्री जैन ने निरीक्षण दौरान ओपीडी पंजीयन का अवलोकन किया तथा ओपीडी में मरीजों की संख्‍या कम दर्ज होने पर निर्देश दिए कि मरीजों को प्रेरित कर स्‍थानीय स्‍तर पर उपचार के लिए प्रेरित करें। कलेक्‍टर एवं एसपी ने उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में उपलब्‍ध दवाईयों का अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने सीमावर्ती बरर्डिया, नायनखेडी में स्‍थापित बार्डर चेकपोस्‍ट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर एवं एसपी ने क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाने  तथा बार्डर चेकपोस्‍ट पर बेरियर, छाया व सीसीटीव्‍ही कैमरों की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए। 

    इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल, श्री नवीन गर्ग, आर.आई. श्री विक्रमसिह सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment