नीमा समाज का होली मिलन समारोह यशोधर्मन मैरिज गार्डन में हुआ सम्पन्न

Shares

नीमा समाज का होली मिलन समारोह यशोधर्मन मैरिज गार्डन में हुआ सम्पन्न

पंछी बचाओ अभियान की पहल पर नीमा परिवार ने समाज मे किये सकोरे वितरण

मंदसौर। पंछी बचाओ अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय नीमा द्वारा शुरुआत में 51 सकोरे पक्षियों के दाना पानी हेतु वितरित किए गए। वहीं घरों की छत पर सकोरे रखने और पक्षियों को गर्मी में पानी देने के लिए प्रेरणा दी गई। सकोरे वितरण पंछी बचाओ अभियान से प्रभावित होकर किया गए । इस दौरान नीमा समाज का होली मिलन समारोह यशोधर्मन मैरिज गार्डन में बड़े हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ जन श्री बाबूलाल नीमा, श्री मनोहर लाल नीमा औऱ अशोक कटलाना एवं समाज के अध्यक्ष श्री आशीष नीमाद्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीनाथ जी को दीप प्रज्वलित कर व पुष्प माला अर्पित कर किया गया।ततपश्चात समाज वरिष्ठ जन श्री बाबूलाल नीमा ऐरा वाले, श्रीमती कृष्णा बाई नीमा सोहनलाल कंठाली श्रीमती मोहन बाई कंठाली एवं श्रीमती चमेली देवी कटलाना का शील्ड एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समाज द्वारा समाज के श्री संजय डोशी का 51 बार रक्तदान करने पर सम्मान किया गया।समाज द्वारा रमेशचन्द्र कटलाना का भी सम्मान किया गया। समाज द्वारा पंछी बचाओ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय नीमा का भी सम्मान किया गया। संजय नीमा द्वारा समाज के सदस्यों को 51 सकोरे वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन कु. चैताली संजय नीमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे समाज के कोषाध्यक्ष श्री मनोज साकी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर समाज की सभी महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – आगामी 13 मई को मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता मतदान अवश्य करें : कलेक्टर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment