खानपुरा वार्ड क्र 31 में सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन

Shares

खानपुरा वार्ड क्र 31 में सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन

मंदसौर। नपा परिषद के द्वारा वार्ड क्र 31 खानपुरा क्षैत्र की गणपति देवरी के समीप एक गली में लगभग पौने छ लाख रू की लागत से होने वाले सीसी कार्य का भूमिपूजन कल शुक्रवार को किया गया। नपाध्यक्ष श्री रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द्र सारस्वत, समासेवी व भाजपा नेता श्री विजय सुराना, किषोर बडसोलिया ने सीसी रोड के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पधारे अतिथियो का स्वागत क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती माया विरमचंद्र भावसार, पूर्वपार्षद राकेश भावसार ने पुष्पहार पहनाकरण किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला, नपा जलकार्य सभापति निलेश जैन, श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण दिपक गाजवा, राजेश सोनी ऐरावाला, गोरधन कुमावत, नंदलाल गुजरिया, कमलेश सिसौदिया, भावना पमनानी, युसुफ गौरी, भाजपा नेता अफजल हुसैन शाह, किशोर बडसोलिया, राजेश बोहरा, नरेन्द्र भावसार दिपक बडसोलिया, नसरव खान, मनोहर पटेल, धनश्याम पोरवाल, राकेश गुर्जर, वंदना भावसार, समयपाल पंकज साकी सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि वार्ड क्र 31 में गणपति देवरी के समीप सीसी रोड की आवश्यकता लम्बे समय से बनी हुई थी। क्षैत्रीय पार्षद माया भावसार ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर से इस स्थान पर सीसी रोड बनाने की मांग की थी। आज यह मांग पुरी होने व भूमिपूजन होने पर क्षैत्रीय होने पर क्षैत्रवासियो ने नपाध्यक्ष सहित सभी अतिथिगणो का स्वागत किया।

ये भी पढ़े – परिश्रमी व लक्षित छात्र ही अपने जीवन मे अच्छा मुकाम प्राप्त करता है – श्री जैन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment