स्विमिंगपुल में युवाओं ने किया जल योग

Shares

स्विमिंगपुल में युवाओं ने किया जल योग

विश्व योग दिवस के मौके पर जिला तैराकी संघ ने ज्ञानोदय कॉलेज के स्विमिंगपुल में किया कार्यक्रम

नीमच। विश्व योग दिवस पर देशभर में योगमय का वातावरण रहा। विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। नीमच शहर में एक जलयोग का अनोखा नजारा देखा गया। जिसमें स्विमिंगपुल में पानी के अंदर योग क्रियाएं की और स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
जिला तैराकी संघ द्वारा शहर के पास कनावटी स्थित ज्ञानोदय कॉलेज परिसर में स्थित स्विमिंगपुल में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि इस दौरान युवाओं ने अंडर वाटर योग किया । जिला तैराकी संघ की महिला और पुरुष तैराक के साथ में सूर्य नमस्कार के कई तरह की पानी में योग क्रियाएं की ओर सभी को पानी में योग करके स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी।  इस अवसर पर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी,  कोच बंटी मिंथौरा,  हिमांगी बेरागी, अभिलाषा सिंहल, राजेश वर्मा, मोहनसिंह, राजेश बंसल, तरुण ओझा, मेहमूद खान, रिदिमा, अथर्व मोदी समेत संघ के कई सदस्य व अन्य युवा मौजूद थे।

ये भी पढ़े – बेटों का उत्सव मनाओ पर बेटियों को भी बचाओ….. एडवोकेट मीनू लालवानी।

Shares
ALSO READ -  समाज की प्रतियोगिता से लौट रही महिला की चेन झपटी बदमाश फरार
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment