बजरंग बहादुर को ओंकारेश्वर से खंडवा एसडीएम की कमान।
इस शिवम प्रजापति बने पुनासा एसडीएम अरविंद चौहान कलेक्टर में अटैच।
लोकसभा चुनाव के पहले अधिकारियों की सर्जरी होना शुरू।
खंडवा की प्रशासनिक व्यवस्था में फैर बदल हुआ अपर कलेक्टर व खंडवा एसडीएम अरविंद कुमार चौहान को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच किया गया
शासन स्तर से पदस्थ हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अइएएस शिवम प्रजापति को पुनासा एसडीएम की कमान संभाली है वहीं ओंकारेश्वर में पदस्थ बजरंग बहादुर को खंडवा एसडीएम की कमान सौंपी गई।
पुनासा अनुविभाग को आईएएस अफसर मिलने से व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद है इसी अनुभाग के अंतर्गत ओमकार से ज्योतिर्लिंग मंदिर संत सिंगाजी समाधि स्थल इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट तथा निर्माण अधिनियम ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तथा आदि गुरु शंकराचार्य प्रतिमा स्थल आते हैं सिंहस्थ से पहले ओंकारेश्वर में विकास कार्य भी होना है प्रशासनिक नियंत्रण के हिसाब से अइएएस अधिकारी शिवम प्रजापति को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना शासन का महत्वपूर्ण निर्णय है।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट