नगर परिषद ओंकारेश्वर में 6 माह भी नहीं हुए उपयंत्री को यहां से हटाया कर्मचारी भेजने के बजाय अच्छे कर्मचारियों के तबादले। नगर परिषद ओंकारेश्वर में पिछले 6 महिने पूर्व बदनावर जिला धार नगर परिषद से स्थानांतरित होकर नगर परिषद ओंकारेश्वर आए सारंग पुरानी का राजनीतिक के चलते पुनः नगर परिषद बदनावर तबादला रविवार को नगरी प्रशासन विभाग द्वारा किया गया
नगर परिषद ओंकारेश्वर सीएमओ मोनिका पारधी एवं सभी स्टाफ ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा तत्काल रिलीव करने के निर्देश के बाद रिलीव करते हुए विदाई समारोह दिया
उल्लेखनीय की विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में स्थित नगर परिषद में कर्मचारियों का अभाव दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भरोसे नगर परिषद ओंकारेश्वर चल रही है वर्तमान में सुरेश पाटीदार उप यंत्री यहां पदस्थ हैं जिनका हमेशा स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्य प्रभावित होते हैं
सुरेश पाटीदार का तबादला के स्थान पर सारंग पौराणिक जैसे योग्य कर्मठ ईमानदार कर्मचारी का शासन द्वारा तबादला किए जाने से चर्चाओं का दौर चल पड़ा है नगर परिषद ओंकारेश्वर में अच्छे कर्मचारी को लेकर कई बार विधायक नारायण पटेल तथा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को जनप्रतिनिधियों ने यहां पदस्थ किए जाने की मांग की उसके बावजूद भी कर्मचारी यहां आए तथा उनके एन केन प्रकारेण तरीके से सरकार द्वारा वापस यहां से भेजे जा रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा के परिषद में अच्छे कर्मचारियों की आवश्यकता है कार्य प्रभावित होने से यह सरकार की छवि भी खराब हो रही है तथा मुट्ठी भर कर्मचारी तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भरोसे नगर परिषद का संचालन हो रहा है कहीं ऐसे कर्मचारी हैं जिनका वेतन यहां से निकल रहा है तथा अटै च कहीं और कर रखा है जबकि नगर परिषद की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है
मिश्रीलाल कोहरे
ये भी पढ़े – कुर्सी वाले बाबा के दरबार में उमडी भक्तों की भीड़