बीती रात मुंकदरा टाइगर रिजर्व कोटा से टाइगर बाहर निकल मध्यप्रदेश सीमा में घुसा

Shares

बीती रात मुंकदरा टाइगर रिजर्व कोटा से टाइगर बाहर निकल मध्यप्रदेश सीमा में घुसा

रतनगढ़ वन विभाग ने ग्रामीणों को घर में ही रहने की करी अपील

सिंगोली:- गुरुवार की बीती रात मुंकदरा टाइगर रिजर्व कोटा से एक टाइगर बफर जोन से बाहर निकल टेरिटोरियल फॉरेस्ट में
चक सोड़िजार,बड़ी,कवाई,खे ड़ा मौका का ढोल , नयागांव कातर ,अरनिया तरफ के जंगल मै आ गया जिसकी लगातार वन विभाग रतनगढ़ द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है एमपी राजस्थान फॉरेस्ट स्टॉफ द्वारा सभी प्रभावित क्षैत्र के ग्राम वासियों से अपील की है की वह अपने घर पर ही रहे जंगल तरफ जिनके खेत हे वो खेत पर नहीं जावे और जरूरी हो तो सावधानी रखें
वन विभाग द्वारा टाइगर की सतत् निगरानी की जा रही है शुक्रवार शाम तक टाइगर के पुनः राजस्थान सीमा Tiger MT-5 मेंडकेशवर महादेव के जंगल में पहुंचने के संकेत मिले हैं फिर भी क्षैत्र के ग्रामीणों से रतनगढ़ रेंजर की आज्ञा से जन सूरक्षा के तहद सभी ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी फुसरिया स्थित बालाजी मैगजीन गोदाम पहुचे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment