समस्त नरेगा मजदूर वर्ग ने बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सासंद सी. पी. जोशी को सौप ज्ञापन

Shares

समस्त नरेगा मजदूर वर्ग ने बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सासंद सी. पी. जोशी को सौप ज्ञापन, अरनोद उपखण्ड के समस्त नरेगा मजदूर वर्ग ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सासंद सी. पी. जोशी को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में बताया कि हमारे नरेगा में मजदूरो का जो भूगतान हैं वह काफी समय से हमे प्राप्त नही हो रहा है।
यह कि मेटो की राशि का भुगतान समय पर नहीं होकर बहुत विलम्ब से हो रहा हैं । यह कि नरेगा में कार्य अवधि वर्तमान में 100 दिन है उसको बढ़ाकर 125 दिन करवाना चाहते हैं
यह कि ऑनलाईन में तकनिकी समस्या आ रही है हाजरी अपलोड नही होती हैं।
यह कि मेटो के मानदेय में आशिक वृद्धि कराना चाहते हैं।
समस्त समस्याओं का निराकरण करा कर हम नरेगा मजदूर वर्ग को राहत प्रदान करें । नरेगा मेट पारस कुमावत, जमना मीणा, कृष्णा सेन, संगीता राठोड़, कृष्णा टेलर आदि उपस्थित थे।

अर्पित जोशी रिपोर्ट

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने भाजपा चुनाव कार्यालय का अवलोकन कर कार्यकर्ताओं से संवाद किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment