कुर्सी वाले बाबा के दरबार में उमडी भक्तों की भीड़,
खंडवा जिले के नये हरसूद में कुर्सी वाले बाबा के दरबार में लगा मजमा उर्स मनाने दूर-दूर से आए मुरीद हर वर्ष माघ की पूर्णिमा पर सजता है दरबार।
कुर्सी वाले बाबा ने भक्तों को दिया आशीर्वाद कुर्सी वाले बाबा के दरबार में मुरी दो की कतार लगी रही
नगर के वार्ड क्रमांक 5 में प्रत्येक वर्ष माघी पूर्णिमा पर उर्स मनाया जाता है जिसमें नगर सहित दूर-दूर से बाबा के मुरीद आते हैं कुर्सी वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं
मुन्नू बाबा के यहां करीब 40 वर्षों से उर्स का मेला लगता है आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था बाबा के दरबार में की जाती है उर्स मनाने वर्षों से श्रद्धालु दूर-दूर से परिवार सहित पहुंचे हैं
ग्रामों व नगर के आने वाले भक्तों के लिए बाबा के दरबार में भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई यहां आने वाले श्रद्धालुओं में मुस्लिमों की अपेक्षा हिंदू श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक रहती है यहां आने वाले मुरी दो का नंबर चिट्टी यो के द्वारा लगाया जाता है श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक होने के कारण यह सिस्टम अपनाया जाता है ताकि श्रद्धालुओं के साथ कोई भी भेदभाव ना हो
मुरीद बाबा के दरबार में हरसूद छनेरा के अलावा भोपाल मुंबई खंडवा होशंगाबाद ओंकारेश्वर नेपानगर बुरहानपुर खिरकिया हरदा सिराली चारवा सहित अनेक स्थानों से मुरीद पहुंचे पुराने हर सुद से लेकर नए हरसूत तक यहां परंपरा सतत चली आ रही है सुबह से शाम तक
बाबा का दरबार लगा रहा बताया जाता है कि बाबा के गले से उतरी हुई मालाए मुरीद घर में रखते हैं जिससे साल भर बीमारी या अन्य समस्या से साल भर उनकी महक बनी रहती है और निजात मिलती है,
खंडवा से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां