कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई शेर शिवाजी की पुण्यतिथि!

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई शेर शिवाजी की पुण्यतिथि!

नीमच-राष्ट्रीय स्वयंसेवक से अपनी यात्रा की शुरुआत करने ऐसे वाले तपस्वी व्यक्ति जिन्होंने अपने सरल स्वभाव से राजनीति में एक ऐसा मुकाम हासिल किया ऐसे सरल स्वभावी किसान नेता कई बार के विधायक स्वर्गीय खुमान सिंह शिवाजी की पुण्यतिथि पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भारतीय जनता पार्टी) ने शिवाजी सर्कल पहुंच उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया !!
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू )लालवानी, उपाध्यक्ष जगदीश बककरावत, संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, महामंत्री अर्जुन माली, रमेश पोखरियाल, दिनेश बैरागी (महाराज), प्रदीप बकरावत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – कृति संस्था ने स्टेडियम के मैदान को सुधारने हेतु सौपा ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment