माली धर्मशाला तोड़ने पहुँचा प्रशासनिक अमला, धरने पर बैठा माली समाज
मंदसोर – माली समाज का कहना है कि मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित फूलमाली समाज की धर्मशाला जो सन 1973 से निर्मित है । उसको तोड़ने के लिए बिना नोटिस दिए प्रशासनिक अमला पहुँचा। जिससे माली समाज में आक्रोश है। आज समाज के लोगो ने प्रशासन से कहा कि आप बिना नोटिस के कैसे हमारी धर्मशाला को तोड़ने कैसे आये । समाज के लोगो ने कहा कि प्रशासन ने जमीन देने का वादा किया था वो जमीन भी आज तक नही दी । जिसको लेकर आज समाज के लोग मंदसौर धर्मशाला के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है।
ये भी पढ़े – मंदसौर पुलिस थाना मल्हारगढ द्वारा 02 प्रकरणो में 17 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को पकडने मे सफलता प्राप्त की गई
WhatsApp Group
Join Now