मंदसौर पुलिस थाना मल्हारगढ द्वारा 02 प्रकरणो में 17 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को पकडने मे सफलता प्राप्त की गई
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा मन्दसौर जिले में लंबित स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे एसडीओपी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन मे प्रभारी अधिकारी, थाना मल्हारगढ उनि संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम टीम द्वारा स्थाई वारंटी ओम प्रकाश पिता नंदलाल बावरी उम्र 48 वर्ष निवासी सोनियाना जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – थाना मल्हारगढ के अपराध क्रमांक 80/03 धारा 379 भादवि एवं अप क्र 82/03 धारा 379 भादवि में माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय नारायणगढ के प्रकरण क्रमांक 371/03 एवं 372/03 में में आरोपी ओम प्रकाश पिता नंदलाल बावरी उम्र 48 वर्ष फरार था । पूर्व में आरोपी की पतारसी हेतु काफी प्रयास किया गया परंतु आरोपी अपने निवास से फरार था जिसके कारण उसे गिरफ्तार नही किया जा सका। इस संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्द स्थाई वारंट जारी किया गया था जिस तारतम्य मे आज दिनांक 05.07.24 को सउनि दिग्विजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी ओममप्रकाश पिता नंदलाल बावरी उम्र 48 वर्ष निवासी सोनियाना थाना बघाना जिला नीमच को ग्राम चंगेरी थाना से अभिरक्षा मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – ओमप्रकाश पिता नंदलाल बावरी उम्र 48 वर्ष निवासी सोनियाना थाना बघाना
सराहनीय कार्य- प्रभारी अधिकारी उनि संजय प्रताप सिंह, सउनि दिग्विजय सिंह, आर 104 आलोक गुर्जर आर 793 गुलाम रब्बानी का सराहनिय योगदान रहा ।
ये भी पढ़े – सामाजिक गतिविधियों व व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ जैन एलिट क्लब का गठन