खनिज परिवहन करते पाये जाने पर पांच वाहन जप्‍त

Shares

खनिज परिवहन करते पाये जाने पर पांच वाहन जप्‍त

नीमच – कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड के निर्देशानुसार एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ.रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरूवार को सहा.खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर एवं खनिज टीम एवं नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने अवैध परिवहन, भण्डारण, उत्खनन के विरूद्ध नीमच एवं जावद क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। खनिज रेत, गिट्टी, खण्डा के अवैध परिवहन में संलिप्त पांच वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी, एवं जावद की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खडा किया गया है। इनमें एक ट्रेक्‍टर ट्राली रेत, दो टेक्‍टर ट्राली गिट्टी, एक डम्‍पर गिट्टी का एवं एक ट्रेक्‍टर ट्राली खण्‍डा पत्‍थर की शामिल है। 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment