स्कूलों में उपस्थिति बढाने पर ध्यान दे सरपंच
कलेक्टर ने कुचडोद स्कूल का निरीक्षण किया
नीमच -, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम कुचडोद के भ्रमण दौरान हाई स्कूल कुचडोद का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे भी उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री जैन के निरीक्षण दौरान कक्षा में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई और दो शिक्षक उपस्थित पाये गये। प्राचार्य व अन्य शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने सरपंच श्रीमती मंजूबाई से कहा कि वे आंगनवाडी व स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की समय-समय पर जानकारी ले। स्कूल व आंगनवाडी जाकर देखे और प्रयास करें, कि स्कूलों में विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आएं। यदि विद्यार्थी स्कूल आएंगे, तो परीक्षा परीणाम भी सुधरेगा।
ये भी पढ़े – नीमच में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे कई नेता