स्कूली विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता के कानूनों के बारे में दी जानकारी

Shares

स्कूली विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता के कानूनों के बारे में दी जानकारी

खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर में महिला शिविर का आयोजन किया गया। वन स्टॉप केंद्र की प्रशासिका सुश्री शीला सांवरे ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के साथ सशक्त बनाकर महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठना है। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता सप्ताह 1 जुलाई से 5 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज जाने वाली लड़कियां, स्कूल के बाहर बच्चें इत्यादि को भारतीय न्याय संहिता के कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक शाला खंडवा एवं 4 जुलाई को श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता के कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित करने वाले कानून-समानता और सशक्तिकरण, वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

ये भी पढ़े – खण्डवा में आयोजित रोजगार मेले में 160 आवेदकों का हुआ चयन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment