खण्डवा में आयोजित रोजगार मेले में 160 आवेदकों का हुआ चयन
खण्डवा – खंडस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में जनपद पंचायत खंडवा में गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले में 8 कंपनियों बॉम्बे इंटेलिजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बॉम्बे, एल.आई.सी. खण्डवा, एसबी आई लाइफ खण्डवा, टेक्नो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, प्रथम एजुकेशन इंदौर, सिपेट भोपाल, आरसेटी खंडवा एवं डेक्कन टेक्नो सिक्योरिटी द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित होकर योग्यता अनुसार आवेदकों का चयन किया गया। मेले में कुल 192 आवेदकों ने पंजीयन कराया गया, जिसमे से 160 का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। सभी कंपनियों द्वारा अपनी अपनी कंपनी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, जिला परियोजना प्रबंधक श्री आनंद स्वरूप शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा सुश्री निकिता मंडलोई, जिला प्रबंधक श्रीमति संतोषी मंडलोई द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
ये भी पढ़े – स्कूल संचालकों एवं ऑटो चालकों की बैठक सम्पन्न