मंदसौर द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा मंदसौर में DSN प्रोग्राम का आयोजन हुआ

Shares

मंदसौर द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा मंदसौर में DSN  प्रोग्राम का आयोजन हुआ इसमें मंदसौर ही नहीं अभी तू कोटा एवं आसपास के क्षेत्र से भी आए व्यक्तियों ने पार्टिसिपेट किया DSN मतलब दिव्य समाज का निर्माण  इसमें व्यक्ति की अपनी कुशल क्षमता के बारे में सिखाया जाता है एवं व्यक्ति को पूरे जीवन काल में किसी भी परिस्थिति में हो किसी भी कठिनाइयों में हो उसमें कैसे उभरते हैं यह सब कुछ इस DSN कोर्स का हिस्सा रहता है  यह कोर्स बेंगलुरु से आए हुए टीचर त्रिलोक नाथ जी त्रिपाठी ने तीन दिन मंदसौर में रहकर किया इस कोर्स में महत्वपूर्ण भूमिका मंदसौर के द आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर कमलेश कोठारी ने निभाई एवं आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर  डॉक्टर रमेश कनेसरिया  यतींद्र जोशी किरण गरुड़ सुरेश भाटी एवं अंकित सोनी  वॉलंटर के रूप में मौजूद रहे  यह सूचना आर्ट ऑफ लिविंग के अंकित सोनी ने दी।

ये भी पढ़े – सर्व समाज एवं सर्व संगठनों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह जी को श्रद्धांजलि दी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment