जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास जिला प्रतापगढ़ के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में नानालाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के नेतृत्व व कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के क्रम में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 29.03.2024 को बोलेरो पिकअप से 39.40 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया थाना धरियावद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया घटना का विवरणः- दिनांक 29.03.2024 को लोक सभा चुनाव की आदर्श आचार सहिता को मध्य नजर रखते हुये पुलिस टीम द्वारा जवाहनगर नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आयी जो नाकाबन्दी तोड कर कस्बा धरियावद थाने के सामने पहूची जहा पर पुलिस टीम द्वारा बोलेरा पिकअप को पकड़ा गया और पिकअप में बैठे हुये नरेन्द्र पिता दिनेश पुरी गोस्वामी व राजेन्द्र पिता बालकिशन धोबी को पकडा गया,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया