प्रतापगढ़ 37 लाख 53 हजार रूपये अवैध बीयर के 1600 कार्टुन जब्त कर परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक को किया जब्त दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ 37 लाख 53 हजार रूपये अवैध बीयर के 1600 कार्टुन जब्त कर परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक को किया जब्त दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदर्शन में चन्द्रशेखर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के नेतृत्व व रमेशचन्द्र अहारी थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के क्रम में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 29.03.2024 को 37 लाख 53 हजार रूपये कीमत की अवैध बीयर के 1600 कार्टून जब्त करते हुए अवैध बीयर के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को किया जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना सालमगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है घटना का विवरणः- दिनांक 28.03.2024 को थानाधिकारी रमेशचन्द्र उ.नि. थाना सालमगढ़
मय जाप्ता द्वारा प्रतापगढ़-रतलाम रोड बडी सांखथली फन्टे बोर्डर चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी कर रहे थे। दौराने नाकाबन्दी पिपलोदा (एम.पी.) की तरफ से एक ट्रक रजि० नम्बर आर.जे. 09 जी.सी 2096 आया। जिसके चालक द्वारा ट्रक को नाकाबन्दी स्थल से करीब 50 मीटर पहले रोककर वापस घुमाने का प्रयास करने लगा। जिस पर संदिग्ध लगने पर थानाधिकारी मय जाप्ता के ट्रक कोरोककर ट्रक चालक सुरेशलाल पिता नारायणलाल जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी बोरदा थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ़ व खलासी साईड बैठे व्यक्ति भारतसिहं पिता समुन्दरसिहं जाति राजपुत उम्र 52 साल निवासी प्रतापनगर चित्तौडगढ़ थाना कोतवाली जिला चित्तौडगढ से पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर अपने वाहन ट्रक को नाकाबन्दी से पहले ही रोककर कर वापस घुमाने का प्रयास करने का कारण पुछा गया तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। ट्रक पर बन्धे तिरपाल को हटा कर देखा तो ट्रक के अन्दर अलग-अलग ब्रांड की बीयर (शराब) के कार्टून होकर सभी कार्टुनों में अंग्रेजी बीयर से भरी बोतलें होना पाया गया। जिस पर ट्रक चालक सुरेशलाल व खलासी भारतसिहं को उक्त शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने सम्बन्धित अनुज्ञापत्र / लाईसेन्स बाबत पुछा तो नही होना बताया। बीयर के कार्टूनों की गिनती की तो कुल 1600 कार्टून भरे होकर कार्टूनों को चैक करने पर इनमें पॉवर कूल स्ट्रॉग बीयर के 500 कार्टूनों में कुल 6000 बोतले, पॉवर कूल स्ट्रॉग बीयर कैन (टीन) के 700 कार्टूनों कुल 16800 कैन (टीन) ब्लैक फोर्ट एस.एस.बीयर सर्व चाईल्ड के 100 कार्टूनों में कुल 1200 बोतलें तथा ब्लैक फोर्ट एस.एस.बीयर सर्व चाईल्ड कैन (टीन) के 300 कार्टूनों में कुल 7200 कैन (टीन) हो कुल 1600 कार्टूनों में 7200 बीयर की बोतलें एंव 24000 बीयर के कैन (टीन) होना पाये गये एवं सभी बीयर के सभी बोतलों व कैनों (टीन) को जप्त किये

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने स्कूल में बच्चों की थाली में भोजन की चेक किया गुणवत्ता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment