सरवानिया महाराज में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, एक बीघा से अधिक की फसल जलकर राख

Shares

सरवानिया महाराज में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, एक बीघा से अधिक की फसल जलकर राख,

सरवानिया महाराज :- नगर के समीप पुराने शमशान के पास स्थित किसान के खेत मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लगभग एक से दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। वही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पुराने शमशान के पास स्थित किसान अब्दुल सत्तार शाह के खेत ऊपर निकल रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से गेंहू के खेत मे अचानक आग लग गई। आग लगी तो आसपास काम कर रहे लोग मोके पर दौड़ पड़े। लोगो ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पीड़ित किसान ने बताया कि खेत के ऊपर काफी लंबे समय से विधुत तार निकल रहे है जिन पर पक्षी बैठते ही चिंगारी निकलने लगती है, इस चिंगारी से आज खेत मे आग लग ओर लगभग एक से दो बीघा के गेहूं जलकर राख हो गये। पूर्व मे भी बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया। ओर आज हमारी गेंहू की फसल में आग लग गई। अगर विद्युत विभाग द्वारा समय पर ध्यान दिया जाता तो आज इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

ये भी पढ़े – सरवानिया महाराज में लोकसभा निर्वाचन सत्र 2024 हेतु स्वीप प्लान की गतिविधियों के अंतर्गत सर्वप्रथम ईएलसी बैठक का आयोजन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment