प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने स्कूल में बच्चों की थाली में भोजन की चेक किया गुणवत्ता

Shares

प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने स्कूल में बच्चों की थाली में भोजन की चेक किया गुणवत्ता

प्रतापगढ़ जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरूवार को सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने पंचायत समिति बारावरदा और धमोत्तर के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने स्कूलों में मिड डे उन्होंने वार के अनुसार बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के मैन्यू के साथ ही साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नारायण खेड़ा में सबसे पहले जाकर बच्चों के तैयार किए जा रहें भोजन की गुणवत्ता को चेक किया। इस दौरान उन्होंने अनाज के भंडार वाले स्थान पर गंदगी होने और चूहों की भरमार पर भोजन के दूषित होने के अंदेशा पर वहां पर मौजूद स्टाफ से तत्काल साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने कहा कि जिला कलक्टर महोदय के स्पष्ट दिशा निर्देश है कि बच्चों को परोसे जाने वाले मिड मिल योजना में ना सिर्फ भोजन की गुणवत्ता बल्कि उसके भंडारण और पीने के पानी के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था भी जांचने के निर्देश जारी किए है। इसके बाद उन्होंने बारावरदा उच्च माध्यमिक विद्यालय में भोजनशाला पहुंचकर पकाए जा रहें भोजन और साफ-सफाई की पड़ताल की। इस अवसर पर बाल गोपाल योजना के साथ दिए जा रहें मिल्ड पाउडर जो नियर एक्सपायरी के करीब है अथवा एक्सपायर हो चुके है, उन्हें तत्काल अलग बाॅक्स में रखकर उच्चाधिकारी को इस बाबत् निस्तारण के लिए भी विभागीय पत्रव्यहार करने के भी निर्देश दिए इसी के साथ उन्होंने बच्चों की कक्षा में पहुंचकर उनसे सीधे रूबरू होकर पढ़ाई एवं भोजन की व्यवस्थाओं की पड़ताल की निरीक्षण के अवसर पर एपिडिमियोलाॅजिस्ट सचिन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पामेचा मौजूद थे।

प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – गोवंश की तस्करी को संरक्षण देते है एएसआई कारूलाल प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment