गोवंश की तस्करी को संरक्षण देते है एएसआई कारूलाल प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

Shares

गोवंश की तस्करी को संरक्षण देते है एएसआई कारूलाल प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

मल्हारगढ थाने में पदस्थ एएसआई कारूलाल प्रजापति नाईट डयूटी में अवैध वसूली से लेकर गोवंश की तस्करी को संरक्षण देते है एएसआई और प्रायवेट चालक मंदसौर मंदसौर जिले के मल्हारगढ थाने में पदस्थ एएसआई कारूलाल प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी वाहन में बैठकर एएसआई धुत्त नशे में है और शराब पी रहा है वैसे सरकारी चालक का नाम रघुवीरसिंह चौहान है जो कि कुचडौद गांव का रहने वाला है लेकिन उसने उसकी ऐवज में एक सुनील नाम के प्रायवेट चालक को लगा रखा है और सरकारी चालक रघुवीरसिंह चौहान मौज में है वहीं दूसरी और नाईट डयूटी के दौरान एएसआई कारूलाल प्रजापति भी टुन होकर रात 12 से सुबह 5 बजे तक डयूटी करते है पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया अगर मामले की जांच करें तो अवैध गतिविधियां जैसे गोवंश की तस्करी ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री देह व्यापार में लिप्त महिलाओं से अवैध वसूली करना आदि कार्य नशेडी एएसआई कारूलाल प्रजापति के संरक्षण में होते हुए मिल जाएगे।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ बच्चे के जन्म पर बधाई के नाम पर रूपए तो नहीं मांगेः- डॉ जीवराज जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अरनोद सीएचसी का निरीक्षण किया।

Shares
ALSO READ -  राज्य भर में किसान सम्मानित, जिले के 800 किसानों को मिला किसान सम्मेलन में लाभ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment