नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर यातायात पुलिस हुई सख्त , ओवर स्पीड के बनाए चालान
नीमच -शहर में नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है वही बच्चे ओवर स्पीडिंग करते हुए भी देखे जाते हैं जिसकी शिकायते कई बार रहवासियों द्वारा की गई है, जिस पर यातायात विभाग सख्ती से कार्यवाही कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन एवं प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही हैं। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान नाबालिक बच्चों द्वारा तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर 5 वाहनों को जप्त करके थाना यातायात पर खड़ा करवाया गया, साथ ही बच्चों के माता-पिता से भी फोन पर चर्चा की गई एवं मौके पर बुलाकर उन्हें समझाईश दी गई कि वह अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने हेतु ना दे ।
वहीं यातायात पुलिस द्वारा शाम को पैदल भ्रमण कर टैगोर मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाई गई, रोड के किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनौ को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करवाया गया साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई कि वह रोड के किनारे सही ढंग से वाहनों को खड़ा करें अन्पथा चालानी कार्यवाही की जावेगी, साथ ही दुकानदारों द्वारा सामान रोड पर फैलाने एवं रास्ता बंद करने पर हिदायत दी गई कि वह अपना सामान अपनी दुकान की सीमाओं में रखें अन्यथा सामान जप्त कर न्यायालयीन कार्रवाई की जावेगी । यातायात पुलिस द्वारा कुल 53 चालान बनाकर 19700 रु. समन शुल्क वसूला गया।
ये भी पढ़े – सभी राजस्व अधिकारी तीन दिन में सर्वे कर परम्परागत अवरूद्ध रास्तों का चिन्हांकन करे – श्री चन्द्रा