प्रतापगढ़ भारत देश के गौरवशाली सशक्त महान संविधान की 75 वे सालगिरह 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है
26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान निर्मात्री सभा ने बोधिसत्व विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अध्यक्षता में लिखकर देश को समर्पित किया जिसे 26 /जनवरी /1950,को पूरे देश में लागू किया गया जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है आज 26 /नवंबर/ को पूरा देश बड़ी धूमधाम हर्षल्लास के साथ पूरा देश “संविधान दिवस मनाता है,प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर संविधान दिवस भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी काशीराम के बैनर तले विशाल वाहन रैली तिरंगा चौराहा दशहरा मैदान से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्कल तक भीम सैनिक द्वारा धूमधाम से डीजे बैंड बाजा के साथ वाहन रैली निकाली गई और उसके बाद बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विशाल आम सभा का आयोजन किया गया आयोजित सभा में अध्यक्षता गोविंद मेघवाल भीम आर्मी भारत एकता मिशन बांसवाड़ा संभाग प्रभारी ने की कार्यक्रम संयोजक भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष दिलीप रैदास वरमंडल परमेश्वर मेघवाल नें अपनी तरफ से सभी भीम सैनिकों को बाटे लड्डू व बड़े गर्व जोश जुनून के साथ 75 वा संविधान दिवस मनाया
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –व्यावसायिक उपयोग में लिए जा रहे हैं 15 सिलेंडरों को किया जब्त