व्यावसायिक उपयोग में लिए जा रहे हैं 15 सिलेंडरों को किया जब्त

Shares

व्यावसायिक उपयोग में लिए जा रहे हैं 15 सिलेंडरों को किया जब्त

प्रतापगढ़ 26 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है इसी क्रम में व्यावसायिक उपयोग में लिए जा रहे हैं 15 सिलेंडरों को जांच दल द्वारा जब्त किया गया। जांच दल में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर फिरोज खान जिला समन्वयक भगवान शामिल थे। बता दें कि इस संदर्भ में जिला प्रतापगढ़ के तहसील छोटीसादड़ी के जाखमियां में स्थित कैशव खाद बीज भंडार के मालिक पंकज टांक और शेषमल मीणा के निवास पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

शिकायत प्राप्त होने पर प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई और जांच में पाया गया की घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने पर समस्त 15 सिलेंडर को जब्त कर लिया गया। साथ ही इन सिलेंडरों को सुरक्षित रखने हेतु टांक HP गैस सर्विस छोटीसादड़ी के प्रतिनिधि के सुपुर्द किया गया, ताकि सिलेंडरों का सही तरीके से रख-रखाव किया जा सके और अवैध रूप से उपयोग करने से रोका जा सके।

जिला रसद अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग को रोकने तथा आम नागरिकों के लिए उचित गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इस प्रकार की कार्यवाहियों के माध्यम से आमजन को अवैध गतिविधियों से बचाने हेतु प्रतिबद्ध है।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –भारतीय किसान यूनियन टिकेट चित्तौड़गढ़ में धरना देकर ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय वित्त मंत्री कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment