भारतीय किसान यूनियन टिकेट चित्तौड़गढ़ में धरना देकर ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय वित्त मंत्री कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
चितोड़गढ़ में मांग की गई भारत सरकार के वादे के अनुसार एसपी गारंटी कानून बनाया जाए पूर्व सर्वे के अनुसार नदी जोड़ो योजना में नर्मदा से इंदिरा गांधी सरोवर से नहर लाई जाए 1980 से अफीम किसानों के सभी रुके हुए पत्ते बहाल किए जावे सीपीएस के रुके हुए सभी लाइसेंस दिए जाएं अफीम किसानों की 8 मांगों के साथ ज्ञापन दिया धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लेहरू लाल जाट ने की मुख्य अतिथि रामनारायण जाट प्रतापगढ़ शांतिलाल त्रिवेदी बडवई मोडी राम पुरबिया दौलतपुरा प्रभात जी सिंह गोपाल शर्मा रतन शर्मा हनीफ मंसूरी प्रभु लाल जी मानपुरा अन्य करीब 50 किसान थे धरना देकर ज्ञापन देखकर मांग यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई है तो अब किसान बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे,,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –झोलाछापों के खिलाफ धरपकड़ अभियान, कोई दुकान छोड़ भागा, कोई रोगी को छोड़कर