अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल कार्यलय में हुई संपन्न!
अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ की प्रदेश स्तरीय एक आवश्यक बैठक शिवाजी नगर कार्यलय भोपाल में 25 नंवबर को आगामी कार्यक्रमों को लेकर संपन्न हुई जिसमें प्रांत व जिले के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह जी गुर्जर,बी एम एस के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह जी, संगठन मंत्री सुनील जी करवायी, संयुक्त मंत्री आशीष जी के मार्गदर्शन में भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री कुष्णा वेगा मध्यप्रदेश के प्रांतिय अध्यक्ष पंचमलाल जी तारम, महामंत्री सौम जी भुरियां,उपाध्यक्ष मानसिंह महेड़ा, मंत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर, संभागीय प्रभारी भेरूलाल खदेड़ा जी व समस्त पदाधिकारी गणो की उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता, भगवान बिरसा मुंडा एवं अखिल भारतीय मजदूर महासंघ के जननायक दंतोपत ठेंगड़ी जी की तस्वीर पर पुष्प माला व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया जाकर बैठक की शुरुआत हुई जिसमें अखिल भारतीय संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह गुर्जर ने आगामी सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि हमें 01 से 15 दिसंबर तक समस्त जिलों में संपर्क अभियान चलाकर संपर्क अभियान को साकार बनाना है जिसके लिए सभी को पत्रक भी वितरण किए गए उसके बाद 23 से 25 फरवरी को युवा सम्मेलन को लेकर 18 से 40 वर्ष के महिला पुरुषों की सूची समस्त जिलों में बनाना ओर 23 से 25 मार्च को इंदौर में महिला सम्मेलन का आयोजन के लिए 5 से 10 महिलाओं की सूची बनाना साथ ही अमरकंटक में एक युवा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन अभ्यास वर्ग 18 से 20 अप्रैल में होने एवं 10 से 12 मई तक भोपाल में महिला अभ्यास वर्ग 5 से 10 सदस्यों को जोड़ने जैसे बिंदुओं पर कार्य करने के लिए तैयारी को लेकर कार्यक्रम में तय सभी बिंदुओं पर काम करने की बात कही इसी कड़ी में वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रांतिय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संभाग प्रभारी एवं समस्त पदाधिकारी की सहमति से अर्जुन सिंह भिलाला को अगर मालवा ओर कालू सिंह भिलाला को शाजापुर का वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पद पर भी नियुक्त किया गया!
बैठक में अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंचम लाल तारम, उपाध्यक्ष मानसिंह मेंढ़ा, महामंत्री सोमलाल भुरिया, मंत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर, नारायण मरावी, संभाग प्रभारी भेरुलाल खदेड़ा, जिला अध्यक्ष सुरेश सुरावत, महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार,प्रकाशकटारा,लक्षमण लेबे,पनप सिंह कुमारे, ब्रजकिशोर यादव, राजू किराडी,गणेश मशकोले, कालूराम बिलाला, अर्जुन भिलाला आदि उपस्थित रहे!
ये भी पढ़े – शराब की अवैध बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा