त्यौहारो को देखते हुये यातायात पुलिस अलर्ट, शहर में लगातार पैदल भ्रमण
नीमच। आगामी त्यौहारो को देखते हुये एवं शहर में जगह जगह राखी व अन्य सामग्रियो की दुकाने लगने के कारण शहर के मुख्य मार्ग पर अत्यधिक भीड़ भाड़ बनी रहती है । त्यौहारो में आमजन खरीददारी करने में असुविधा न हो एवं शहर का यातायात व्यवस्थित ढंग से चल सके इस हेतु यातायात पुलिस द्वारा शाम के समय जब भीड़ का दबाव अधिक रहता है शहर मे लगातार पैदल भ्रमण कर यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनुबडगुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर व यातायात टीम के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक से कमल चौक, विजय टाकिज तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर लगाई गई अतिरिक्त दुकानो का सामन सुव्यवस्थित ढंग से लगावाया गया साथ ही दुकानदारो को समझाईश दी की वह अपनी दुकानो को निर्धारित सीमा में रखे सामानो को रोड़ पर न फैलाए जिससे यातायात अवरूद्ध हो साथ ही सडक पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया, राँग साईट चलने वाले वाहन चालको को समझाईश दी व दुकानदारों को भी अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा में रखने की हिदायत दी व अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहको के वाहनो व्यवस्थित तरीके से पार्क करवाने की हिदायत दी गई ।
नोट- यातायात पुलिस नीमच आमजन व दुकानदारो से अपील करती है कि वर्तमान में त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये आम रोड़ /आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहको के वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करेंगे ।
ये भी पढ़े – सफाई कर्मचारी महिलाओं ने मुख्यमंत्री व राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष को भेजी रक्षा सूत्र!