आदर्श ग्राम में हंगामेदार रही ग्राम सभा की बैठक मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं को लेकर महिलाओं ने उठाई आवाज

Shares

आदर्श ग्राम में हंगामेदार रही ग्राम सभा की बैठक मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं को लेकर महिलाओं ने उठाई आवाज

झांतला – ग्राम झांतला में विगत दिनों संपन्न हुई ग्राम सभा की बैठक हंगामेदार रही जिसमें ग्राम में कुछ विकास हेतु फैसले लिए गए वह भी ग्राम वासियों की मांग पर सार्वजनिक मुत्रालय निर्माण पेयजल व्यवस्था सुचारू वह व्यवस्थित क्रियान्वयन वह मृत मवेशी स्थल से अतिक्रमण हटाने संबंधित प्रस्ताव लिए गए गांधी सागर की नल जल योजना के तहत जो पाइपलाइन दबाई गई उससे ग्राम की कई जगह से सीसी रोड टूट चुकी है वह जिनकी वापस व्यवस्थित भराई नहीं होने से ग्राम में कीचड़ व गंदगी फैल चुकी है लोगों का चलना भी कहीं-कहीं दूभर हो रहा है ग्राम सभा में मुख्य रूप से पेयजल समस्या का मुद्दा छाया रहा नई आबादी की दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं ने हंगामा किया और कहा कि विगत 15 20 दिनों से हमारी आबादी में नल नहीं आ रहे हैं और नल जल व्यवस्था के लिए वर्तमान में एक कर्मचारी है वह 5000 की आबादी में एक कर्मचारी से व्यवस्था नहीं बैठ पा रही है पूर्व में तीन कर्मचारी नल व्यवस्था को देख रहे थे जिससे ग्राम में भीषण गर्मी में भी अपवाद स्वरूप छोड़ दे तो भी पानी की समस्या इतनी विकराल नहीं हुई और महिलाओं ने कहा कि ग्राम में कुछ रसुखदार लोगों ने मैन लाइन से भी कनेक्शन ले रखे हैं जिससे भी हमारे नलों में पानी का प्रेशर नहीं आता है मौके पर मौजूद सचिव जगन्नाथ राव पटवारी प़काश शुक्ला वह सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़, वह नल चालक जयप्रकाश ट्रेलर, नल व्यवस्था,सुधारने का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा पत्रकार एम,डी, मंसूरी श्रवन सेन रतन सोलंकी पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन बद्री लाल पटेल जुल्फिकार भुट्टो कालूराम गाडोलिया आदि ने भी अपने सुझाव दिए जिन गलियों में मोहल्लो में सीसी रोड नहीं है वह नालियां नहीं है और कहीं जगह लोगों ने नालियां अवरुद्ध कर रखी है उनके निदान के लिए प्राथमिकता से काम स्वीकृत कर चालू किए जाने की कहा इस ग्राम सभा की मुख्य बात यह रही की जनता द्वारा चुनी हुई सरपंच वह पंच उपस्थित नहीं हुए हैं इससे लगता है कि शायद सरपंच व पंचों में कहीं ना कहीं तालमेल की कमी दर्शाता है उनकी अनुपस्थिति से ग्राम सभा में पहुंचे ग्राम वासी भी हैरान नजर आए और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी अनुपस्थिति से क्या ग्राम का विकास संभव है यह एक प्रश्न वाचक चिन्ह है बड़ी उम्मीद व आशा से ग्राम की जनता ने इन्हें पंचायत में चुनकर भेजा इसलिए
सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाए इस ग्राम सभा में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
व सहायिका का उपस्थित थी

ये भी पढ़े – सरवानियां में महिलाओं ने उठाई कांवड़ , यात्रा में बम-बम भोलेनाथ के लगायें जयकारे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment