खंडवा में दादा जी के मंदिर निर्माण कराने हेतु थापना ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत थापना के सरपंच प्रेम सिंह डाबर को दिया ज्ञापन।

Shares

खंडवा में दादा जी के मंदिर निर्माण कराने हेतु थापना ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत थापना के सरपंच प्रेम सिंह डाबर को दिया ज्ञापन।

खंडवा जिले की पुनासा तहसील के ग्राम थापना में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच प्रेम सिंह डाबर को खंडवा में अपने आराध्य श्री धुनी वाले दादाजी के भव्य मंदिर निर्माण कराने हेतु ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हम सब ग्रामवासी दादा जी धोने वाले खंडवा के अनुयाई भक्त हैं और दादाजी धूनी वाले के मंदिर के दर्शन के लिए खंडवा जाते रहते हैं।
जिस प्रकार अयोध्या में रामलला मकराना के सुंदर मंदिर में बैठे हैं इसी प्रकार हमनेभी बड़ी श्रद्धा से दादाजी मंदिर निर्माण के लिए मकराना शिलाओं का पूजन किया था लेकिन ट्रस्टी हटधर्मीके कारण मंदिर निर्माण नहीं हो पा रहा है दादाजी मंदिर का निर्माण पूजन किया हुआ मकराना शिलाओं से जल्द से जल्द मंदिर निर्माण प्रारंभ होना चाहिए। ग्रामीणों ने सरपंच को ज्ञापन देते हुए कहां की हमारी बात शासन प्रशासन तक आप पहुंचा दे। ज्ञापन वाचन रोशनी एवं शीतल मंडलोई ने किया।
इस अवसर पर ग्राम की ममता रोशनी ममता ज्योति रोशनी शीतल गरिमा पिंकी कमल सिंह सोलंकी सूरज लकी ईशान संजय सिंह सोलंकी धीरज गोपाल अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

ओंकारेश्वर से मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में माँ नर्मदा जन्मोत्सव आज।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment