सिंगोली नगर के मुख्य मार्ग हो अतिक्रमण मुक्त ,,कलेक्टर श्री चंद्रा ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का दिया आश्वासन
नगर में प्रथम बार आगमन पर सिंगोली प्रेस क्लब ने शाल साफा श्रीफल से किया सम्मान
सिंगोली – नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का नगर में प्रथम बार नगर आगमन हुआ इस अवसर पर सिंगोली डाक बंगला पर नगरवासी ,सभी शासकीय विभाग कर्मचारी एवम सिंगोली प्रेस क्लब के सभी साथी पहुंचे और यहां पर कलेक्टर का नगर परिषद की ओर से साफा बांधकर शाल श्री फल भेटकर सम्मान किया गया ,इस अवसर पर कलेक्टर ने नगर वासियों से उनकी समस्याओं को सुना एवं उस पर संबंधित विभाग के अधिकारीयो को निराकरण का आदेश दिया ,डाक बंगला पर आवेदन में संजय मेहता, दीपक तिवारी ने जमीन संबंधित एवं कन्हैया लाल जंगम ने वीर तेजाजी मार्ग दुर्घटना का अंदेशा को लेकर पुलिया पर रेलिंग लगवाने की मांग करी है इसके पश्चात कलेक्टर तहसील कार्यालय पहुंचे वहां पर उन्होंने तहसील भवन का निरीक्षण किया साथ ही प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कक्ष में ग्राम हाथीपुरा के प्रकाश शर्मा ने लोक सेवा केंद्र प्रभारी पर समय पर कार्य नहीं करने को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार राजेश सोनी को त्वरित कार्यवाही करके समस्या का निदान करे ,सिंगोली नगर के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर तहसीलदार को आदेशित किए,,तहसील के सभी पटवारियों की बैठक लेकर उन्हें समय पर जन समस्या का निराकरण करने ,सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने का आदेश दिया ,,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन ,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,पार्षद सुनील सोनी ,दिनेश जोशी,जावद एस डी एम राजेश शाह,तहसीलरदार राजेश सोनी ,रतनगढ़ नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ,टी आई भूरालाल भाभर सहित नीमच जिले से संबंधित विभाग के अधिकारी एवम सिंगोली प्रेस क्लब के पत्रकार साथी एवम नगर वासी उपस्थित थे,,
ये भी पढ़े – सिंगोली में पहली बार वाल्मीकि समाज ने निकाली गोगा जी की निशान यात्रा