अखिल भारतीय विद्यार्थी रामपुरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलो भारत द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । छात्र में प्रथम रितिक गरासिया, द्वितीय राकेश दायमा, तृतीय यशवंत माली रहे एवं छात्रा में प्रथम खुशबू प्रजापति , द्वितीय विभा परमार, तृतीय मधु पंचाल रही ।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष महेश जी चांदना, नगर मंत्री मनन जी माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष अमित जी दायमा , विशाल जी मौर्य एवं नगर जिला सोशल मीडिया प्रमुख पियूष जी सोनी, नगर खेलो भारत प्रमूख प्रियांशु जी सोलंकी , सह प्रमुख मेहुल जी कामरिया,कोच गोपाल जी गरासिया एवं बडी संख्या में छात्र , छात्राए उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – सिंगोली नगर के मुख्य मार्ग हो अतिक्रमण मुक्त ,,कलेक्टर श्री चंद्रा ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का दिया आश्वासन
WhatsApp Group
Join Now