सिंगोली भाजपा मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री मेघवंशी व पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री धाकड़ का बस देवी मातारानी के दरबार में भाजपा के सरपंचों द्वारा हुआ भव्य स्वागत सत्कार
सिंगोली।(सतीश सैन) सिंगोली भाजपा मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी व पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ का ग्राम पंचायत अम्बा के दौलतपुरा ग्राम के समीप स्थित महिषासुरमर्दिनी मातारानी बसदेवी के दरबार मे सिंगोली मंडल के समस्त भाजपा सरपंचों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मातारानी बस देवी का जयकारा बुलंद कर भारतमाता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर फूल माला व दीपक प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ।
स्वागत सत्कार के दौरान उपस्थित सभी सरपंचों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ व नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी का फूल माला तिलक व साफा श्रीफल भेंटकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया , स्वागत सत्कार के दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा आतिशबाजी भी की गई ।
स्वागत सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में एक पद पर कार्यकर्ता स्थाई रूप से नहीं होता परिवर्तन होता रहता है,
भारतीय जनतापार्टी द्वारा जो नवीन मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी नियुक्त हुए हैं उन्हें में दिल से बधाई देता हूं इनके राजनीतिक उज्ववल भविष्य की ईश्वर से कामना करता हु।
मेरे अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान इनका मंडल महामंत्री पद का इन्होंने बहुत अच्छा दायित्व निभाया ओर वैसे भी यह विगत लंबे समय से भाजपा के सर्पित सिपाही के रूप में अपने क्षेत्र में काम कर रहे है ।श्री मेघवंशी क्षेत्र में भाजपा के मजबूत स्तम्भ माने जाते है ।
आज हम सब संकल्प लेते है कि हमे पार्टी के कार्यों से लगातार जुड़कर भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। हम सभी को मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करना है। एक बार पुनः आप सभी को बधाई आप संगठन को निरंतर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे यही आशा और यहीं कामना है।
स्वागत सभा के दौराननव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और डॉ मोहन यादव के प्रदेश की सरकार है इसका निर्माण हमारा बूथ अध्यक्ष बूथ का कार्य करता करता है किसी कड़ी में आज बूथ अध्यक्षों की चयन परिणाम मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है सभी को शुभकामनाएं सभी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करें ताकि भाजपा का जनाधार बढ़ सके सभी को बधाई।
विश्व का सबसे बड़ा दल भारतीय जनता पार्टी ने मुझ एक छोटे से कार्यकर्ता पर भरोसा कर मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौपा है, में उस पर खरा उतरूंगा ,कोई भी कार्यकर्ता आधीरात को भी मुझे कोई समस्या के लिए फोन कर सकता है । हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को नई उच्चाईयो पर ले जाएंगे
पिछले कार्यकाल के शानदार सफल कार्यक्रम के कारण दौरान पार्टी काफी मजबूत हुई है । अब पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया इसलिए हम सभी को मिलजुल कर पार्टी के कार्य और शासन की योजनाओं को घर घर तक पहुचाना है ।
हमे सबको बड़ा गर्व है कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा हमारे नेता है । और उनका अपरम्पार आशीर्वाद इस क्षेत्र पर है ।
आज भाजपा सरपंचों द्वारा स्वागत सत्कार के लिए में आपका सदैव ऋणी रहुगा
मेरे क्षेत्र का हर एक भाजपा कार्यकर्ता ही मंडल अध्यक्ष है । में तो सिर्फ एक पार्टी का सेवक होकर आपके बीच उपस्थित रहुगा।
स्वागत सत्कार के दौरान सरपंच डॉक्टर बब्लू गुर्जर ताल , राजू गुर्जर बिलखण्डा, बाबूलाल धाकड़ फुसरिया, डॉक्टर जगदीश खिंची थडोद, कमलेश कुमावत अम्बा, बाबूलाल धाकड़ परलाई, राजू मेघवंशी शहना तलाई, पूर्व सरपंच रमेश मेघवंशी परलाई, शांतिलाल धाकड़ कछाला, शंकरलाल धाकड़ फताखेड़ी, प्रकाश चन्द्र धाकड़ पिपरवा , जीतमल धाकड़ पटियाल सहित समस्त भाजपा सरपंचगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े –एक मात्र ऐसा गाव जहां मुक्तिधाम में शवयात्रा जाने के बाद भी नही मिल पा रहा मेहमानों ओर ग्रामीणों को सुकून