चाईना की लहसुन का मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस का किसानों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन नारेबाजी रैली निकालकर सौपा ज्ञापन।

Shares

चाईना की लहसुन का मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस का किसानों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन नारेबाजी रैली निकालकर सौपा ज्ञापन।

किसानों के हक की लड़ाई कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है – परशुराम सिसौदिया

मल्हारगढ़ । चीन से आरही लहसुन के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा गुरुवार को प्रातः 11 बजे किसानों के साथ मंडी गेट के बाहर से रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार ब्रजेश जी मालवीय को सौपा।
ज्ञापन का वाचन मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि चाइना से सरकार की मिलीभगत के चलते बड़ी मात्रा में लहसुन माफिया लहसुन लाकर चोरी छिपे मध्यप्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यो में बेच रहे है स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुवा है।मल्हारगढ़ की पिपलियामंडी एशिया की मानी हुई लहसुन मंडी है जहां राजस्थान सहित प्रदेश के कई जिलों के किसान लहसुन बेचने आते है । किसानों को पहले ही उपज के उचित दाम नही मिल रहे है किसानों की आय दोगुनी करने का भाजपा का वादा जुमला ही निकला और किसान कर्ज में डूब गया।अगर चाइना की लहसुन मंडी में बिकने आने लगी तो यहां के लहसुन उत्पादक किसानों की लहसुन ओने-पोने दामो में ही बिकेगी ।इसललिए सरकार की मिलीभगत से चाइना से आरही जहरीली लहसुन पर तत्काल रोक लगाई जावे एवं ऐसे लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाही कर कड़ी सजा दीजाय।

कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है

इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुवे कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस किसानों की समस्या को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू जी पटवारी के नेतृत्व में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़कर किसानों को न्याय दिलाने का काम कर रही है।लेकिन प्रदेश की भाजपा की मोहन सरकार मोन सरकार बनी हुई है किसानों की समस्याओं पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।जीतू जी पटवारी ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार करने,धान 3100 रुपये खरीदने की लगातार मांग की लेकिन पूंजीपतियों की मोहन सरकार ने एक नही सुनी सिसौदिया ने कहा कि चाइना की लहसुन को लेकर कांग्रेस जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर इस गूंगी बहरी सरकार को जगा रही है पर यह कहनो में तेल डाल कर सोरहि है।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार ने कहा कि भाजपा सरकार तो अपना हक मांगने पर किसानों पर गोलियां चलानी वाली सरकार है चाइना की लहसुन बन्द नही हुई तो कांग्रेस किसानहित उग्रान्दोलन करेगी।
जिला कांग्रेस के महामन्त्री अजित कुमठ ने कहा कि जिस तरह चाइना की डोर पक्षियों ओर आदमियों की गर्दन काट रही है उसी तरह चाइना की लहसुन भी किसानों के गले काटने का काम कर रही है।
जिला कांग्रेस के महामन्त्री एवं किसान नेता बाबुखा मेवाती ने कहा कि मोदीजी बाते बड़ी बड़ी करते है 56 इंच का सीना है तो चीन को आंख दिखाकर चाइना की विषैली लहसुन को रोक कर दिखाए।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सहसचिव मुकेश निडर,कांग्रेस नेता दिलीप गुप्ता,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मल्हारगढ़ नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,जिला कांग्रेस के महामन्त्री पवन पाटीदार बालागूदा,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,किशोर उणियारा,कैलाश बंगारिया, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, नारायणगढ़ नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर,सतीश सोनी गब्बू,अफसर मंसूरी,बरखेड़ापंथ के पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर,नरेंद्र पाटीदार,जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय चावली,संतोष पाटीदार,महेश चौधरी,सहित बड़ी संक्या में किसान मौजूद थे।

ये भी पढ़े –मल्हारगढ़ मलिन बस्ती के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित,कांग्रेसनेताओ ने मौके पहुंचकर सुनी समस्याएं।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment