भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए फिर सक्रिय हुई टीम पंछी बचाओ अभियान

Shares

भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए फिर सक्रिय हुई टीम पंछी बचाओ अभियान

प्रदेश की सबसे बड़ी पंछी प्रेमी संस्था बनी पंछी बचाओ अभियान

मंदसौर। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। पक्षियो के लिए कार्य कर रही टीम  पंछी बचाओ अभियान गर्मी को देखते हुए अपना कार्य शुरू कर दिया है । घर घर सकोरा अभियान के तहत आज आशुतोष महादेव मंदिर से इसकी शुरुआत की गई । पंछी बचाओ अभियान की जिलाध्यक्षा श्रीमती माधवी बैरागी ने बताया कि पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने पंछी बचाओ अभियान की पूरी टीम मंदिर, मज्जिद,  घर , बगीचों और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था करेगी आप सभी इस पुनीत कार्य मे सहयोग करें वही संस्थापक राकेश भाटी ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके।

ये भी पढ़े – अपर मुख्य सचिव श्री राजोरा ने मंदसौर जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment