गो रक्षा दल सरवानिया महाराज ने सुखला 407 गाड़ी चालक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर थाना प्रभारी को सोंपा ज्ञापन
सरवानिया महाराज :- रविवार को नगर व आस पास क्षेत्र के गो रक्षा दल के सदस्यों ने जावद थाने व सरवानिया चोकी पहुच कर थाना प्रभारी व चोकी प्रभारी को उक्त सुखला गाड़ी चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया। जिसमे बताया कि नगर व आस पास सभी गांव में गो माता जी सेवा करते हैं दीन हो या रात पीछे नही रहते है, बीते गुरुवार को गो रक्षा दल के सदस्य द्वारा सेमली पंचायत गोशाला में गो माता के बीमार होने की सूचना मिलने पर तत्काल उसका इलाज करने पहुचे, वहा गो माता के खाने के लिए कुछ नही था। इस दौरान एक सुखले से भरी 407 गाड़ी निकली तो उसको रोक कर चेक किया गया, जिसमे मेथी का सुखला भरा हुआ था, उक्त गाड़ी चालक से पूछा गया की यह कहा ले जा रहा है। उसके जवाब में गाड़ी चालक ने बताया कि यह निंबाहेड़ा (राजस्थान) ले जा रहा हूं, ओर बदतमीजी के साथ बात करी और बोला जो करना है कर लो फिर गो रक्षा दल द्वारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर 100 डायल मोके पर पहुची ओर 407 गाड़ी को चौकी लेकर गए वहा पर गाड़ी मालिक द्वारा गो रक्षा दल तहसील अध्यक्ष ओर गो रक्षा दल के सदस्य को अभद्र व गाली गलौज के साथ व्यवहार किया गया। पुलिस प्रशासन के सामने सभी को गाली दी गई गाड़ी मालिक द्वारा हम सभी को बोला की किस्से बात कराउ तेरी विधायक, मण्डल अध्यक्ष, जनपद सदस्य भट्ट से ऐसा कोई नहीं है जो मेरी गाड़ी रोक सके प्रशासन को मे जेब में रखता हु। फिर पुलिस चौकी द्वारा उक्त गाड़ी को छोड़ दिया गया। पुलिस प्रशासन के सामने गो रक्षा दल को गाली गलौज की ओर पुलिस वालो ने गाड़ी मालिक को कुछ नही बोला अगर ऐसा ही नेता और प्रशासन का रवया रहा तो, गो माता का सुखला इन फेक्ट्री में जायेगे तो गो माता क्या खायेगी आए दिन गो तस्कर गाड़ी ले लेकर गो तस्करी कर रहे है, ऐसे लोगो पर उचित कार्यवाही को लेकर गो रक्षा दल और समस्त नगरवासी द्वारा थाना प्रभारी जावद, पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र वर्मा ने उक्त गाड़ी मालिक के खिलाब कार्यवाही का आश्वासन दिया, गो माता में जो महामारी लंपी बीमारी फैली थी तब गो रक्षा दल द्वारा एक एक गो माता का इलाज की गया था। अब अगर पुलिस प्रशासन व जननेता ही ऐसे लोगो का साथ देगे तो गो रक्षा दल केसे गो माता की सेवा करेगा।
ये भी पढ़े – राजीव आवास 120 कॉलोनी वासियों ने अवैध किराएदार को अवैध नल कनेक्शन देने से आक्रोशित हो कर नगर परिषद में दिया ज्ञापन